DIY Human Digestive System Model for School Project | Komodo Craft
Welcome to Komodo Craft – your one-stop solution for creative, easy, and budget-friendly school projects!
In this exciting video, we teach you how to make a Human Digestive System Model using easily available materials like thermocol, cardboard, pastel sheets, air dry clay, acrylic colors, and super glue.
This DIY school model is perfect for students of Class 6 to Class 10, who want to present a well-explained and visually appealing science project based on the Human Digestive System.
What You’ll Learn in This Video:
Step-by-step guidance to make a 3D Human Digestive System model
Scientific labeling and accurate organ placement
Easy coloring and shaping techniques using air dry clay and acrylic paints
Creative usage of thermocol and cardboard base
Smart project tips to impress teachers and score high marks
How to stick and assemble the parts neatly using super glue
Materials Used:
Thermocol sheet (Base)
Cardboard
Pastel sheets (for background design)
Air dry clay (for modeling the organs)
Acrylic colors (for realistic coloring)
Super glue (for sticking parts securely)
Black marker/sketch pens (for labeling)
Why Choose Komodo Craft?
At Komodo Craft, we believe that learning becomes more fun and effective when it’s done through hands-on creativity. Our videos are designed to make students not just learn, but enjoy the process of making school models.
Easy-to-follow tutorials in Hindi
Budget-friendly materials
Professional-looking output
Ideal for science exhibitions, class projects, and home learning
Visit Our Websites for More School Project Ideas:
Explore a world of creativity with our specially designed sheets and project materials at:
www.komodocraft.com
www.komododdler.in
From designer sheets to ready-made project kits – everything you need to make your school project stand out is right here!
Who Can Use This Model?
CBSE, ICSE, and State Board students
Science Exhibition participants
School teachers looking for teaching aids
Parents helping kids at home
Hobbyists who love making educational models
Educational Benefits:
Enhances knowledge of the human digestive system
Builds motor skills through clay modeling
Encourages creativity and presentation skills
Supports visual and hands-on learning styles
Digestive System Model Includes:
Esophagus
Stomach
Small Intestine
Large Intestine
Liver
Pancreas
Rectum
Anus
Each part is clearly marked and crafted with realistic textures and proportions to give a proper understanding of the digestive tract.
Subscribe Now!
Don’t forget to LIKE, SHARE, and SUBSCRIBE to Komodo Craft for more such innovative school project ideas.
Click the bell icon to stay updated with our latest uploads.
Let’s make school projects fun and exciting together!
Human digestive system model, school project, DIY digestive system, class 8 science project, thermocol model, Komodo Craft, air dry clay projects, digestive system model making, easy science project, cardboard model, digestive system project for kids, digestive tract model, digestive system school project, acrylic color painting, pastel sheet design, Komodo project ideas, komodocraft.com, komododdler.in
#DigestiveSystemModel #SchoolProject #KomodoCraft #ScienceProjectDIY #HumanDigestiveSystem #ModelMaking #AirDryClayProject #CardboardCraft #ThermocolModel #DIYForKids #SchoolModel #ScienceExhibition #EasyScienceProject #ClayModel #KomodoCraftProjects
हेलो दोस्तों, कमोडो क्राफ्ट में आपका स्वागत है। आज हम बनाएंगे ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम का मॉडल। इस मॉडल को बनाने के लिए हमने थर्माकोल का एक पीस लिया है। उसकी डायमेंशन आपकी स्क्रीन पे आ रही है। इस पे हमने एक ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम का डायग्राम ड्रॉ किया। जैसा कि आप देख रहे हैं। हमारे चैनल पर इसी तरीके का कंटेंट दिखाया जाता है। तो प्लीज चैनल को सब्सक्राइब जरूर कीजिए। तो आगे चलते हैं। ड्रॉ करने के बाद यह कुछ इस तरीके से दिखाई देगा। ड्रॉ करने के बाद हम एक कटर की मदद से इसके अतिरिक्त भाग को बाहर निकाल लेंगे। जैसा आप देख रहे हैं। कटर चलाते समय सावधानी बरते यह हाथ में लग सकता है। धीरे-धीरे कटिंग कीजिए। मैं तो कहूंगा कि आप अपने किसी बड़े की मदद जरूर ले लीजिएगा। सारे एक्स्ट्रा पार्ट निकालने के बाद अब हम इस पे कार्विंग करेंगे। जैसा वीडियो में दिखाया जाएगा। कार्विंग करने के लिए हम ब्लेड को थोड़ा सा स्लंट करके कटिंग करेंगे। इसको हमें हाफ कट ही करना है। जहां पर भी ब्लैक कलर की आउटलाइन दिखाई दे रही है, वह सारा एरिया हम कार्व कर [संगीत] देंगे। कार्विंग करने के बाद यह पीस कुछ इस तरीके से दिखाई देगा। अब आगे चलते हैं। यहां हमने एयर ड्राई क्ले का यूज कर रहे हैं। एयर ड्राई क्ले आपको स्टेशनरी पर आसानी से मिल जाएगी। इसके कोई भी दो या तीन लाइट कलर एक बाउल में निकालते हैं। जैसा आप देख रहे हैं। बाउल में निकालने के बाद इसमें हम थोड़ा सा पानी डालेंगे और पानी डालने के बाद इसको मिक्स करेंगे। इसको धीरे-धीरे मिक्स करते जाएंगे। आप थोड़े ही देर में देखेंगे कि यह कुछ बैटर की तरह बनना चालू हो जाएगा। थोड़ा सा पानी और डालिए। जरूरत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा पानी डालते जाइए। और इसके बाद हम लोग देखेंगे यह एकदम मस्त पेस्ट की तरह बन गया है। अब हम इस पेस्ट को अपने थर्माकोल के डायग्राम पे धीरे-धीरे स्प्रेड करेंगे। स्प्रेड करने के लिए इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी भी लगाते जाइए। धीरे-धीरे कीजिए। इसमें थोड़ा टाइम लगता है। आप धीरे-धीरे करते जाएंगे। आप देखेंगे कि यह पूरी शेप को अपने आप ही कवर करेगा। और जो एक्सेस हिस्सा है वह सारा नीचे की तरफ बह जाएगा। और हां, नीचे की तरफ एक वाइट पेपर पतला सा जरूर लगाइएगा। नहीं तो यह आपकी टेबल के साथ ही चिपक जाएगा। पूरा कंप्लीट होने के बाद यह कुछ इस तरीके से दिखाई देगा। अब इसको सूखने के लिए रखते हैं। सूखने में कम से कम 6 से 8 घंटे लगते हैं। जब तक यह सूख रहा है, इसके लिए हम एक बेस बनाते हैं। बेस बनाने के लिए हमने एक कार्डबोर्ड लिया है। कार्डबोर्ड का साइज आपकी स्क्रीन पर है। इस कार्डबोर्ड पर हम ब्लू कलर का पेपर फेवी बॉन्ड की मदद से चिपकाते हैं। एक और छोटा सा कार्डबोर्ड भी इसी तरीके से तैयार करते हैं। यहां हम दो कार्डबोर्ड की पतली स्ट्रिप ले रहे हैं। डायमेंशन स्क्रीन पर आ रहा है। यह कार्डबोर्ड की पट्टियां हमारी बेस पर सपोर्ट का काम करेगी। दिखाए गए तरीके से अब इन पीसों को अरेंज करते हैं और सुपर ग्लू की मदद से इसको पेस्ट करेंगे। ध्यान से देखिए। यह स्टेप थोड़ा सा मुश्किल है। सारे पीस अरेंज करने के बाद यह कुछ इस तरीके से दिखाई देगा। देखिए, हमने बैकस्पॉट कहां लगाई है ताकि हमारा मॉडल सीधा खड़ा रहे। यहां यह पीस हमारा सूख गया है। अब इसको पेपर से आराम से धीरे-धीरे से साफ करते हैं। और जो मैंने बताया था आपको कि बचा हुआ एरिया बह जाएगा। वह आपको दिखाई दे ही रहा होगा। अब इसको कटर की मदद से साफ करेंगे। देखिए धीरे-धीरे कटिंग कीजिए। जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। पूरा साफ कर लिया है हमने।
source