school

Burqa project seen in Karnataka school.#karnataka #news #religion #burka #school #science #project



सोचिए आप एक स्कूल के साइंस एग्जिबिशन में जाते हैं और वहां आपको एक प्रोजेक्ट दिखता है जो यह तय करता है कि कौन मरने के बाद जन्नत में जाएगा और कौन जहन्नुम जी हां यह अद्भुत घटना कर्नाटक के एक स्कूल में घटी और अब इस पर बवाल मचा हुआ है दरअसल वहां एक मुस्लिम बच्ची एक प्रोजेक्ट दिखा रही थी जिसमें एक गुड़िया बुर्के में खड़ी थी और वह मरने के बाद फूलों से सजे ताबूत में आराम कर रही थी वहीं दूसरी तरफ एक गुड़िया छोटी ड्रेस में खड़ी थी मगर उसके मरने के बाद उसकी बॉडी को सांपों और बिच्छू के बीच रखा गया था और बच्ची का दावा है कि बुर्का पहनने से जन्नत मिलती है छोटे कपड़े पहनने से जहन्नुम अब आप सोच ही गए होंगे कि यह कितना खतरनाक साइंटिफिक प्रोजेक्ट है जैसे ही इस साइंटिफिक प्रोजेक्ट की वीडियो सामने आई इसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी किसी ने पूछा भाई बुर्के के साइंटिफिक फायदे तो हमें आज पता चले तो किसी ने कहा बच्ची ने तो वही बताया और दिखाया जो उसे सिखाया गया था अब इस पर शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं लेकिन असली सवाल यह है क्या स्कूलों में बच्चों को साइंटिफिक सोच दी जानी चाहिए या फिर धार्मिक मान्यताओं का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए कर्नाटक पहले भी बुर्के को लेकर सुर्खियों में आ चुका है

source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button